वीरवर
श्री गातोड़ जी चौहान 11वी सदी के महान योद्धा थे। जिन्होंने महमुद गजनवी
जैसे आक्रमणकारियों से लोहा लिया व गायों कि रक्षार्थ अपने आप को बलिदान कर
दिया । गातोड़जी चौहान मारवाड़ में “गोगाजी” के नाम से प्रशिद्ध है और
मेवाड़ में “गातोड़जी” (गातरोड़जी) के नाम से प्रशिद्ध है । गातोड़जी चौहान
को कई भक्त मेवाड़ में “गौवर्धनसिंह चौहान” भी कहते है ।
इनका
जन्म ददरेवा(ददरगढ़) (चुरू) में चौहान वंश के राजपूत राजा जेवरसिंह के घर विक्रम
संवत 1003 में भाद्रपद कृष्णा नवमी को हुआ था। इनकी माता का नाम रानी बाछल
था । इनका विवाह श्रीयल के साथ हुआ था । इनके दो भाई अर्जन और सर्जन थे ।
इनका जन्म गुरु गोरखनाथ के आशीर्वाद से हुआ था । गुरु गोरखनाथ ने इन्हें
गुरु दीक्षा प्रदान की व साथ ही साथ आध्यात्मिक शिक्षा, योग शिक्षा, व
आयुर्वेद की शिक्षा प्रदान की। गुरु गोरखनाथ ने ही इन्हें सांप का जहर
उतारने की कला भी सीखाई थी। इन्हें सांपों का देवता भी कहते है ।
वर्तमान
में हनुमानगढ जिले के नोहर तहसील में स्थित गोगामेडी (घुरमेड़ी) स्थान पर
इनकी समाधि बनी हुई हैं । यहां श्रावण शुक्ल पूर्णिमा से भाद्रपद कृष्ण
अमावस्या तक पशु मेला आयोजित होता है। गोगा मेड़ी में फिरोजशाह द्वारा
निर्मित मस्जिदनुमा दरगाह हैं । जहां हिन्दु-मुस्लिम दोनों ही धर्मो के लोग
बड़ी ही श्रृद्धा के साथ मत्था टेकते हैं । यहां की भस्म से विभिन्न रोगों
का ईलाज होता है ऐसा लोगों का विश्वास हैं ।
इनसे
(गोगाजी) से युद्ध करते हुए महमुद गजनवी ने तो यहाँ तक कह दिया कि “यह तो
जाहर पीर है” अर्थात साक्षात् देवता के समान प्रकट होता है। तब हे इनका नाम
जाहर पीर गोगाजी पड़ा ।
इनका
एक स्थान उदयपुर जिले के जयसमंद झील के पास वीरपुरा नामक स्थान पर भी हैं ।
लोगो का ऐसा मानना हैं की यहाँ पर स्वयं भगवान शंकर ने गोगाजी को स्थान
दिया था अर्थात शिवलिंग यहाँ से अंर्तध्यान हो गया और वहां जाहर वीर गोगाजी
महाराज ने समाधि ले ली थी, आज भी उस स्थान पर गातोड़ जी का मन्दिर बना हुआ
हैं परन्तु वहाँ पर शिवलिंग नही हैं । यहाँ पर आने वाले भक्त उस समाधी
वाले स्थान पर जहा गडडानुमा (बांबी) स्थान बना हुआ है वह अपने हाथ पर केसर
लगाकर उन्हें (गातोड़ जी) को अर्पण करते हैं।
विनोद कुमार जाखड़
मोबाइल no .9983318589
(1)कालाजी राठोड़ से साभार !
43 टिप्पणियां:
कल्ला जी राठौड़ से गातोड़ जी का क्या रिश्ता है।
राव भोजाजी लोल का इतिहास
gatod ji bawji kallaji ke mamaji h
मुझे
गातरोडजी मंदिर रामगढ जिला डूंगरपुर में मैंने मेरी govt jobलगने पर मेने बादा ली थी की गातरोडजी का जब मंदिर निर्माण होगा तब मुझसे जितनी हो सके उतनी सहायता करुंगा तो इसके अनुसार मैंनेRs21000 हजार रुपए दिए और बाद में मुझे गातरोडजी के नाम पर ही ईनके सेवक द्वारा डराया धमकाया जा रहा है और ज्यादा रुपयों की मांग की जा रही हैं क्या ये सही है गातरोडजी के पर्चे में उनकी गादी पर बैठकर मुझे तो लगता है कि इस सेवक की चाल है और गातरोडजी का नाम खराब कर रहा है pls any suggestions Kya ye ho shakta hai 20 से 30 लोगों के बीच में मेरे माता-पिता को अपमानित किया इनके मदिर में मुझे तो नहीं लगता है कि वास्तविक रूप से गातरोडजी एसा नहीं कर सकते लेकिन यह उस सेवक की चाल हो सकती है तो मुझे क्या करना चाहिए pls help me
7745953314
संपर्क करे
आप अपने मन में गातोडजी पर विस्वास रखे उनका ध्यान करे वो सब ठीक कर देंगे गातोडजी की तो माया ही नेयारी है
गातोडजी मामा थे कल्लाजी के
Kya sach me juth bolne par gatodji ka sap dank mar dete he
Gatodjibavjikimhimaaprmparhaejaehogatodjibavjiki
मैं आपके द्वारा दी गई समस्त जानकारी के लिये आपका कृतज्ञ हूँ।
आप कृपा करके मेवाड़ अंचल में पूजित खाँकलदेवजी के बारे में जानकारी प्रदान करें।
कृपया आप गोगाजी, खाकल देव जी और गातोड जी में अंतर स्पष्ट करें।
गातोड़ जी बावजी जब उज्जैन से निकले थे,, तब मालवा में वह किन स्थान पर रुके,, तथा क्या वहां भी(मालवा में) उनका कोई स्थान या मन्दिर है। कृपया मार्गदर्शित करें।
Mama shree
Mama bhanja syd
Pls Kya koi kallaji gatrod ji aur khankal Dev ji ke baare me koi jaankari dega..🙏
aapko jankri mile to plz muje bhi bataye 9829635683
Gujarat me inhe goga ji mewad me gatod ji or khakal dev ke nam se jante h
Ha me bta sakta hu
Haaa agar gatod ji ki bambi me hath rakh kar aap juth bolo to haa wo aakar dshte h
Aap sewak ki baato me na aaye murti se aapki baat unke samne bol kar murti se fool patti le lo
Bhai gatod ji ko hi khakal dev khate h dono nam shree vasak raj ke hi h or kalla ji gatod ji ke bhanje h
खाकल देव क्यो कहते हे गातोड़ जी को बताये
Mama saa hai
अगर कोई दुर स्थान से आता है तो किस तरह व्यवहार करते हैं और कोई जादू टोने से पिडीत है और भुत जिन्ना का इलाज संभव है
गातोड़ जी कल्ला जी के मामा थे
Mama banje ka
Hello
Kisi ne kuch karvya ho pta pd jata hai yaha
Kese mama ji the batayega koi
Shree shree 1008 gatod ji Maharaj 🙏🙏
आप सभी को जय श्री कल्याण जय गातोड़िया श्याम श्री 1008 काली कल्याण गातोड़ धाम करावाड़ा जिला डूंगरपुर (राजस्थान) महंत करण सिंह राणावत
जिसको भी समस्या हे आप जयसमंद झील के पास वीरपुरा मे गातोड़ चले जाये आपकी hr कामना और समस्या का समाधान हो जायेगा किसी को कुछ कहने की जरूरत नहीं हे सिर्फ प्रत्यक्ष दर्शन कीजिये, आपसे कोई कुछ नहीं मागेगा
Kallaji ke Gatod ji maharaj mamaji kase hue deeply batana please
इनका एक रूप अभी राठौर वंशज रतलाम के राजा रतन सिंह वासुकी अवतार रतलाम में भी विराज मान हुआ है। जहा पे हर पूर्णिमा की पंचमी को साक्षात राजा रतन सिंह हिदय पधारते है। यह अर्जी का नारियल चढ़ाया जाता है। और इनका अभिषेक होता है। जिसके जल से कही प्रकार की बीमारियां समाप्त होती है।
बाबा वासुकी धाम रतलाम की जय हो
Jay Ho 🙏🌺🌺
हमें बांबी की पूजा करना है
आपको गातोड़ जी का आशीर्वाद मिला हैँ गातोड़ जी कभी पैसे वैसे चढ़ाने का नहीं बोलते आप एक पुष्प भी चढ़ा दो तो भी आशीर्वाद मिल जाएगा
जय गातोड जी नाथ
Gatod ji ke bhua ke ladke the kalla ji Rathore
गातोड जी महाराज की माया अलग ही निराली जो कोई उन्हे दिल से पुकार ले तो पभु संवम खुद उसकी रक्षक बन कर साथ निभाते है
एक टिप्पणी भेजें